Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPolice Arrest Notorious Thief in Bhargama Seize Illegal Weapons and Stolen Electronics

कट्टा, कारतूस, शराब व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ शातिर गिरफ्तार

भरगामा पुलिस ने शातिर चोर मो इसरुल को गिरफ्तार किया। उसके पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, चोरी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और 500 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की और कई अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 25 Nov 2024 12:22 AM
share Share

भरगामा, एक संवाददाता भरगामा पुलिस ने थाना क्षेत्र के शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस, देशी शराब एवं चोरी के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भरगामा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बैजूपट्टी वार्ड संख्या चार निवासी मो सलीम के पुत्र मो इसरुल के घर विद्यालय एवं कार्यालय से चोरी किए हुए भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण छुपा कर रखा है। साथ हीं अवैध देशी शराब का निर्माण में संलिप्त है। सूचना मिलते हीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई रामाशीष राम, एएसआई प्रमोद नारायण सिंह एवं महिला व पुरुष सशस्त्र बल के साथ अभियुक्त के घर छापामारी कर शातिर मो इसरुल के घर के छज्जे से पुराने सूटकेस से एक मास्केट के साइज का देशी कट्टा , एक जिंदा कारतूस, एक ्प्रिरंग वाला धारदार चाकू, एक धारदार तलवार, चोरी का एमप्लीफायर, सीपीयू, इनवर्टर, कीबोर्ड, माइक,चार्जर, रिमोट, सीसीटीवी कैमरा बरामद किया। छापामारी के दौरान लगभग 500 लीटर अद्धर्िनर्मित देशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। हालांकि सघन तलाशी के क्रम में पांच लीटर देशी चुलाई शराब बरामद करने में सफल रहे। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद शातिर चोर मो इसरुल को खदेड़कर दबोच लिया। इधर भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शातिर मो इसरुल के घर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में कच्चे शराब और पांच लीटर चुलाई शराब बरामद किया। देशी चुलाई शराब का विनष्टीकरण किया गया। घर तलाशी के दौरान अवैध हथियार, जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किया गया। बताया शातिर चोर का अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। जल्द हीं अन्य मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें