Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPolice Arrest Drug Smuggler with 2540 Bottles of Cough Syrup on Highway

नरपतगंज में 2540 बोतल कफ सिरप समेत एक तस्कर गिरफ्तार

नरपतगंज पुलिस ने शनिवार को फोरलेन हाईवे पर तस्करी के 2540 बोतल कोरेक्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने संदिग्ध कार को पकड़ा। तस्कर अख्तर हुसैन को हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 27 Oct 2024 12:28 AM
share Share

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन हाईवे पर शनिवार की दोपहर नरपतगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर मारुति की लग्जरी कार में तस्करी के 2540 बोतल प्रबंधित कोरेक्स समेत एक तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। सूचना पर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह नरपतगंज पहुंचकर गिरफ्तार कोरेक्स तस्कर से गहन पूछताछ की। गिरफ्तार तस्कर अख्तर हुसैन सहाबुद्दीन पिता शहाबुद्दीन थाना महलगांव वार्ड संख्या 07 अररिया का निवासी बताया जाता है। इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर फोरलेन की नाकाबंदी कर रखी थी। एक संदिग्ध मारुति सुजुकी कार संख्या डब्लूबी 24 आर 0081 जैसे ही पेट्रोल पंप प्लासी के समीप दिखी कि पुलिस ने खदेड़कर गाड़ी को पकड़ा। हालांकि चकमा देकर मौके से चालक भाग निकला एवं तस्कर को हिरासत में लिया गया। नरपतगंज थाने में डीएसपी ने पहुंचकर गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ की। डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया कि दरभंगा से अररिया की तरफ जा रही एक मारुति सुजुकी कर से 2540 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स को जप्त किया गया है। मामले में सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की बात कही। इस अभियान में थानाध्यक्ष कुमार विकास समेत पुलिस बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें