Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPM Modi to Address 25 000 Workers in Madhubani on April 24

पीएम मोदी की जनसभा को ले विधायक ने लोगों को दिया आमंत्रण पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के विश्वेश्वर स्थान पर एक कार्यक्रम में 25,000 कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं की भागीदारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 20 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी की जनसभा को ले विधायक ने लोगों को दिया आमंत्रण पत्र

फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से 25 हज़ार कार्यकर्ता होगें शामिल पीएम मोदी मिथिलांचल और सीमांचल वासियों को देगें बड़ी सौगात: विधायक

आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित है मोदी का कार्यक्रम

फारबिसगंज, एक संवाददाता।

मिथिलांचल के मधुबनी जिले के विश्वेश्वर स्थान पर आगामी 24 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर विधायक जनसंपर्क कार्यालय में शनिवार को आमंत्रण पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर फारबिसगंज विधायक विधासागर केसरी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मधुबनी के विश्वेश्वर स्थान आ रहें हैं। पीएम की इस सभा में फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से करीब 25 हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने कहा सभी मंडल में एक-एक बस की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा की लोगों के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चार चक्का वाहनों की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचे इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि सभी मंडल में मंडल अध्यक्ष,बुथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रमुख आदि के द्वारा जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। कहा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी होगी। फारबिसगंज प्रखंड के सभी पंचायतों के प्रत्येक वार्ड से एक-एक जनप्रतिनिधि का चयन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने वाले जनप्रतिनिधियों के चयन कर रहें हैं। कहा कि पीएम मोदी मिथिलांचल सहित सीमांचलवासियों को बड़ी सौगात भी देगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें