पीएम के दरभंगा एम्स के शिलान्यास व सड़कों के उद्घाटन से खुशी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया, जो राज्य का दूसरा एम्स होगा। इससे सीमांचल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा। भाजपा नेता नागेश्वर यादव ने इसे मील का पत्थर...
भरगामा, एक संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किये हैं। पटना के बाद दरभंगा में राज्य का दूसरा एम्स होगा।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सितांशू शेखर पिंटू ने कहा कि मोदी एम्स सहित सीमांचल क्षेत्र के कई सडकों का उद्घान व शिलान्यास किये हैं। इससे क्षेत्र वासियों मे हर्ष व्याप्त है। भाजपा नेता नागेश्वर यादव ने भी कहा कि दरभंगा में एम्स का शिलान्यास से अररिया सहित सीमांचल के लोंगो को स्वास्थ सुविधा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। बाइपास निर्माण से रानीगंज बाजार को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। खुशी जताने वालों में पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक कुमार मुन्ना,मंडल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता,मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह भदोरिया, रघुनंदन साह,चंद्रानंद झा चाणक्य,राजेंद्र मिश्र,राजकुमार गुप्ता,ललित झा,राजेश चंद्र झा, कुंदन चौधरी, अजय सिंह, पिंकू मेहता, वीरेंद्र मंडल, राकेश रंजन परिहार, यदुनंदन मेहता, नितिश मंडल, बालबोध शर्मा, संजय मेहता, डिंपल मेहता आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।