पीएम आवास के1583 नए पात्र लाभुकों को मिली स्वीकृति पत्र
पलासी प्रखंड में पीएम आवास योजना के तहत 2024-25 में 1583 नए लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि 21 पंचायतो में पहली किश्त उनके खातों में ट्रांसफर की गई। चहटपुर...

पलासी । (ए.सं) पलासी प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में पीएम आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 1583 नए पात्र लाभुकों के के बीच स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस बाबत बीडीओ आदित्य प्रकाश ने बताया कि प्रखंड के 21 पंचायतो में वित्तीय वर्ष 2024-25 के चयनित पीएम आवास के पात्र लाभुकों को प्रथम किश्त एक मुश्त उनके खाते में ट्रांसफर किया गया। साथ ही साथ चहटपुर पंचायत के आवास पूर्ण कराने वाले 10 लाभुकों को मिशन गृह प्रवेश के तहत चाबी सौंपी गई। इस अवसर पर पंचायत की मुखिया रूबी शोएब, आवास पर्यवेक्षक सुमन कुमार, पीएम आवास सहायक राहिल परवेज आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।