बॉर्डर नहीं खुलने से दोनों देश के लोग परेशान
जोगबनी स्थित अन्तर्राष्ट्रीय इंडो-नेपाल सीमा का सील हुए लगभग तीन माह होने जा रहे हंै। बेरियर सील होने के बाद दोनों ओर का कारोबार प्रभावित है। सीमा सील रहने से जहां जोगबनी बाजार सुनसान है वहीं नेपाल...
जोगबनी स्थित अन्तर्राष्ट्रीय इंडो-नेपाल सीमा का सील हुए लगभग तीन माह होने जा रहे हंै। बेरियर सील होने के बाद दोनों ओर का कारोबार प्रभावित है। सीमा सील रहने से जहां जोगबनी बाजार सुनसान है वहीं नेपाल के बिराटनगर स्थित भारतीय ग्राहको पर आश्रित कई आंख अस्पताल सहित पर्यटक स्थल सुनसान है। सीमा सील रहने के कारण , बेटी-रोटी के सम्बंध पर भी प्रभाव पड़ा है। दोनों ओर के लोग परेशान हैं। दोनों ओर के लोग अपने रिश्तेदार सगे संबंधियों के यहां नहीं जा पा रहे है। शादी-विवाह, श्राद्ध सहित अन्य कार्यक्रम में लोगों को एक दूसरे के यहां जाना जरूरी रहता है लेकिन सीमा सील रहने के कारण लोग एक दूसरे के यहां नही जा पा रहे हैं। दोनों ओर के लोग इलाज व धार्मिक यात्रा पर नहीं जा पा रहे हैं। नाका सील रहने के कारण दोनों ओर के सीमा से सटे इलाके के लोगों से बातचीत में बिराटनगर में दशकों से एक फैक्ट्री में सेल्स मैनेजर पद पर काम कर रहे संजीव झा ने बताया कि उनका घर बिहार के रोसड़ा में है। सीमा से सटे बीरपुर में उनके कई रिश्तेदार रहते हैं लेकिन इतनी नजदीक रहने के बाद भी नही मिल सकते । न ही कोई मिलने आता है । सब कुछ लॉक है । वहीं बिराटनगर निवासी बिजय शाह का कहना है कि उनके कई रिस्तेदार जोगबनी में है लेकिन इतने नजदीक रहने पर भी आधा किलोमीटर की दूरी तय कर उनतक नही पहुंच सकते। श्री शाह दिल्ली में रहकर कारोबार करते थे, लेकिन नाका सील रहने के कारण वह दिल्ली नहीं जा पा रहे है । कारोबार चौपट है । जोगबनी निवासी अनवर राज का कहना है कि इलाज व रिश्तेदार से मिलने बिराटनगर नहीं जा पा रहे है। 15 मिनट में रिश्तेदार व इलाज कराने बिराटनगर पहुंच जाते थे लेकिन सब कुछ लॉक है। सुख-दुख में जिनके यहां शामिल होते थे वे अब न आ पा रह हैं ना हमलोग जा रहे हैं। जोगबनी निवासी रामबाबू यादव का कहना है कि उनके कई रिश्तेदार व जान पहचान के लोग रानी बिराटनगर में है लेकिन लगभग तीन माह से उन लोगों से भेंट हुआ है न अनजान । हमलोग कभी सोचते भी नहीं थे कि कभी ऐसी हालात होगी। सभी जगह स्थिति सामान्य हो रहे है लेकिन सीमा सील कब खुलेगा यह किसी को मालूम नही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।