नेपाल सीमा सील रहने से लोगों को परेशानी
जोगबनी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नेपाल सीमा के बैरियर बंद रहने से सीमा क्षेत्र के...
जोगबनी | हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
नेपाल सीमा के बैरियर बंद रहने से सीमा क्षेत्र के दोनों तरफ के लोग परेशान हैं। बिराटनगर के दर्जनों अस्पताल इससे प्रभावित है। बिराटनगर में हिमाल आंख अस्पताल सहित आधा दर्जन आंख अस्पताल हैं जहां करीब 75 फीसदी मरीज भारतीय क्षेत्र से आंख का ईलाज कराने पहुंचते थे लेकिन सीमा सील रहने के कारण मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे न सिर्फ अस्पताल प्रशासन बल्कि मरीजों को भी परेशानी हो रही है।
हिमाल आंख अस्पताल के संचालक तेज लाल कर्ण ने बताया कि नेपाल बैरियर बंद रहने से उनलोगों को काफी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा बिराट नर्सिंग होम, न्यूरो अस्पताल, गोल्डन अस्पताल, नोबेल मेडिकल अस्पताल सहित कई बड़े अस्पतालों में इक्का-दुक्का मरीज ही भारतीय क्षेत्र से पहुंच रहे हैं। कई लोगों ने बताया अस्पताल का पुराना मरीज जो अस्पताल में इलाज करा रहे थे उनको भी काफी दिक्कतें हो रही है। ऐसे मरीज डॉक्टर को नहीं दिखा पाते हैं और ना ही पुर्जा के अनुसार दवा ले पा रहे हैं। अस्पताल संचालकों का कहना है कि नेपाल बैरियर बंद रहने से एम्बुलेंस नहीं आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।