दिवाली व छठ पूजा को लेकर जोगबनी थाना में शांति समिति की बैठक
जोगबनी में दिवाली, काली पूजा और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि सभी काली पूजा समितियों के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा। लोगों ने छठ घाटों की स्थिति साझा...
जोगबनी । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी थाना में सोमवार को आगामी दिवाली, काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का हुई। इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने की। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी काली पूजा समिति को पूजा के लिए समिति को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। वही लोगो ने जोगबनी क्षेत्र में पड़ने वाले सभी छठ घाटों की स्थिति से अवगत कराया। प्रतिमा विसर्जन के दौरान आग्नेयास्त्र का प्रयोग नहीं किया जाएगा। कोई ऐसा कार्य नहीं करें जिससे विधि व्यस्था खराब हो। पूर्व नप उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद, मो. बब्बू, नसीम गोपाल, रामा साह, प्रकाश पासवान, पंकज भंगर, मनोज साह, सतीश कौशिक, अजय सहनी, मो. मोइन, नपकर्मी परवेज आलम सहित अन्य लोगो की उपस्थिति बैठक में रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।