Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPanchayat Committee Meeting in Narpatganj Reviews Health Education and Agriculture Issues

नरपतगंज में पंसस की बैठक में छाया रहा खाद कालाबाजारी का मुद्दा

नरपतगंज के पंचायत समिति की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, और कृषि समेत कई विभागों की समीक्षा की गई। सदस्यों ने खाद की कालाबाजारी और दुकानों पर निर्धारित दर पर खाद की अनुपलब्धता की शिकायत की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 12 Jan 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on

नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, जन वितरण प्रणाली, मनरेगा, कृषि, अंचल, बिजली पंचायती राज समेत सभी विभागों की समीक्षा की गई। सदस्यों ने खाद दुकानों में सरकार द्वारा निर्धारित तय रेट पर यूरिया तथा रासायनिक खाद नहीं मिलने एवं खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए सदन में खाद मुहैया करवाने की मांग रखी। प्रमुख मनोज यादव ने प्रभारी कृषि पदाधिकारी से पूछा गया कि आखिर बाजारों में निर्धारित दर पर खाद क्यों नहीं मिल रही है। आम किसान दुकान पर जाकर अगर यूरिया आदि की मांग करते हैं तो उसे नहीं दिया जाता जबकि बाजारों में ऊंचे दाम पर ब्लैक मार्केटिंग से खाद मुहैया किया जा रहा है। वहीं नेपाल सीमा से सेट सोनपुर बसमतिया बेला मानिकपुर आदि क्षेत्र में भी खाद की कालाबाजारी होने की बात कही। राजस्व विभाग में कर्मचारियों द्वारा मनमाने तरीके से म्यूटेशन एवं लगान रसीद निर्गत करने को लेकर अवैध वसूली का मुद्दा उठाया उठाते हुए हर ही पंचायत समिति सुधीर कुमार मंडल ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों द्वारा अवैध नजराना लेकर काम करने का आरोप लगाया। जन वितरण प्रणाली में राशन कार्ड को लेकर खाद्य प्रति पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए। सदन में मौजूद सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र का समस्या उठाते हुए निदान की मांग की। बैठक में प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, उपप्रमुख मो कमरुज्जमा, बीडीओ चंदन प्रसाद, आरो रामउद्गार चौपाल, एमओ कुणाल कुमार, मुखिया कृत्यानंद राम, बीरेंद्र उर्फ लालो यादव, चंद्रिका देवी, देवी, पंसस कुलदीप यादव, सुधीर कुमार मंडल, अजय यादव, मो सरफराज, राजीव साह, बबिता देवी, अमित कुमार, रिंकू रक्षित, कंचन रानी, समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें