Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPalasi 15 lakh valuables and equipment missing

पलासी: 15 लाख के कीमती सामान और उपकरण गायब

पलासी थाना क्षेत्र के सुकसैना गांव में जल नल योजना का काम कर रहे पेटी कंट्रेक्ट कमिर्यों द्वारा एक दर्जन महत्वपूर्ण उपकरणों व सामानों को गायब करने का मामला सामने आया है। गायब हुए उपकरण व अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 4 July 2020 12:31 AM
share Share

पलासी थाना क्षेत्र के सुकसैना गांव में जल नल योजना का काम कर रहे पेटी कंट्रेक्ट कमिर्यों द्वारा एक दर्जन महत्वपूर्ण उपकरणों व सामानों को गायब करने का मामला सामने आया है। गायब हुए उपकरण व अन्य सामानों में ट्रैक्टर, दो जेनेरेटर, ईंधन, गैस सिलिंडर, गैस कटर मशीन, वेल्डिंग रड, टावर आदि शामिल हैं। इसकी अनुमानित कीमत 15 लाख आंकी गयी है। इस बाबत संवेदक व सीतामढ़ी निवासी देवेन्द्र कुमार ने पलासी थाना में अपने पांच पेटी कंट्रैक्ट कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राथमिकी में धोखाधड़ी व विश्वासघात का आरोप लगाते हुए इन कीमती उपकरणों के गायब करने की बात कही है। नामजदों में पेटी कोंट्रेक्ट कर्मी यूपी के देवरिया रानी जिला के रामप्रीत कुशवाहा व सिवान जिले के भैरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौका गांव निवासी सुजीत कुमार ठाकुर, मोहन ठाकुर, कृष्ण कुमार व गणेश कुमार शामिल हैं। घटना 26 जून की है। थाना में विलम्ब से सूचना देने का कारण कर्मियों का खोजबीन करने की बात कही गयी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दर्ज मामले में संवेदक देवेंद्र कुमार ने बताया कि वे जल नल योजना के तहत चल रहे जल नल योजना के संवेदक हैं। उनका पलासी थाना क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर काम चल रहा है। इन पांचों ने ट्रैक्टर के साथ दो जेनरेटर, ईंधन, गैस सिलेंडर, गैस कटर मशीन, वेल्डिंग रड, टावर सहित काम से जुड़े करीब एक दर्जन उपकरणों के साथ सुकसैना ले गया। न ही वहां कोई उपकरण ही था। इसकी जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन अता पता नहीं चला। इस दौरान उन्होंने नामजदों पर मोबाइल से बात करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो पाई है। पीड़ित संवेदक ने बताया कि इन पांचों ने उनके साथ धोखाधड़ी व विश्वासघात करते हुए सभी सामान व उपकरणो को कहीं गायब कर दिया है। वहीं इस बाबत थानेदार ओमप्रकाश ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें