Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाPACS Elections in Kamaldaha and Kuwadi Panchayats Candidates Assigned Symbols

दो पैक्स में अध्यक्ष पद का होगा चुनाव, जबकि एक पैक्स में सदस्य होगा चुनाव

कुर्साकांटा के कमलदहा और कुआड़ी पंचायत में 29 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव के लिए उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। कमलदाहा में तीन अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं, जबकि कुआड़ी में दो।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 23 Nov 2024 11:30 PM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के कमलदहा और कुआड़ी पंचायत में 29 नवंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष व सदस्य पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि कमलदाहा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। प्रशांत आनन्द को मोतियों का माला चुनाव आवंटित की गई है। जबकि वसी अहमद को ब्लैक बोर्ड व भरत मिश्र को किताब सिम्बाल मिला है। कमलदाहा पैक्स में सदस्य पद के लिए सामान्य कोटि से नौ, अत्यंत पिछड़ा कोटि से 5, पिछड़ा कोटि से दो व अनुसूचित जाति अनूसचित जनजाति व्से 5 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। कमलदाहा पैक्स में 3410 मतदाता मतदान करेंगे। वहीं कुआड़ी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। अमर कुमार सिंह को मोतियों का माला व राज कुमार गुप्ता को ब्लैक बोर्ड चुनाव चिन्ह मिला है। जबकि सदस्य पद के लिए सभी 11 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। कुआड़ी में 1574 मतदाता मतदान कर सकेंगे। सिकटिया पंचायत में पूर्व ही अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें