पैक्स चुनाव: प्रथम दिन 51 अभ्यथियों ने भरा पर्चा
किशनपुर । एक संवाददाता। पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के प्रथम दिन विभिन्न पंचायत
किशनपुर । एक संवाददाता। पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के प्रथम दिन विभिन्न पंचायत से विभिन्न पदों के लिए कुल 51 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया गया। उधर निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय प्रसाद ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 10 पंचायत से 30 आवेदन दिया गया है। जिसमें बौराहा, सुखासन, मेहासिमर, कटहारा कदमपुरा, शिवपुरी, मलाढ किशनपुर उत्तर, राजपूर मौजहा तथा दुबियाही पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए 30 अभ्यर्थी द्वारा अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर परसामाधो, आंदोली, किशनपुर दक्षिण, पंचायत से एक भी किसी पद के लिए आवेदन नहीं दिया गया है। जबकि समान वर्ग पुरुष मे मेहासिमर, कटहारा कदमपुरा, राजपुर तथा बौराहा पंचायत से कुल 9 आवेदन प्राप्त हुआ है । अत्यंत पिछड़ा वर्ग से मेहासिमर राजपुर से चार आवेदन दिया गया है। राजपुर ,मेहासिमर और मलाढ पंचायत से पिछड़ा वर्ग के लिए कुल पांच अभ्यर्थी द्वारा नामांकन परचा दाखिल किया गया है। वही एसटी वर्ग से मेहासिमर, राजपुर, मौजहा, से कुल तीन अभ्यर्थी ने नामांकन प्रचा दाखिल किया है। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए अमरेंद्र यादव ,संजय कुमार, उमेश कुमार यादव, गौरी शंकर यादव, सुरजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू, कृष्ण कुमार उर्फ लाल यादव, लक्ष्मी चौधरी, रामस्वरूप यादव, सुकीला देवी सहित 30 अभ्यर्थी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है इस प्रकार विभिन्न पदो के लिए कुल 51 उम्मीदवार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया गया। इस दौरान नामांकन स्थल की जायजा लेने के लिए एसडीएम इंद्रवीर कुमार और एसडीपीओ आलोक कुमार ने विभिन्न काउंटर पर जाकर पूछताछ की। और आदेश दिया कि प्रखंड परिसर के मुख्य गेट पर ब्रैकेटिंग होना चाहिए था ब्रैकेटिंग नहीं होने के कारण प्रखंड के मैदान में भीड़भाड़ लग गया है। इसके लिए आज से ही मुख्य गेट पर ही ब्रैकेटिंग किया जाए। ताकी लोगो की भीड़ को नियंत्रित कर सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।