Hindi NewsBihar NewsAraria NewsPACS Election Results Announced Amidst Tight Security in Narpatganj

अररियाः नरपतगंज प्रखंड पैक्स चुनाव में नए चेहरों का रहा दबदबा

नरपतगंज प्रखंड के निर्वाचन भवन में बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव की मतगणना शुरू हुई। पहले परिणाम में अचरा पंचायत से प्रीतम विराजी ने 312 मत लाकर विनोद विराजी को हराया। गोड़राहा बिशनपुर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 5 Dec 2024 12:14 AM
share Share
Follow Us on

नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार की सुबह आठ बजे नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन भवन में पैक्स चुनाव के मतगणना का कार्य शुरू हुआ। मतगणना को लेकर मतगणना स्थल के बाहर बेरिकेडिंग कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। दोपहर एक बजे पहला परिणाम घोषित हुआ। मतगणना में काफी देरी को लेकर बाहर समर्थकों का हुजूम लगा दिखा। सबसे पहले अचरा पंचायत के पैक्स चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। इसमें प्रीतम विराजी 312 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विनोद विराजी को 64 मतों से पराजित किया। गोड़राहा बिशनपुर में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सरोज यादव को रुपेश यादव ने 549 मत लाकर 36 मतों के अंतर से हराया। वही गोखलापुर में तीसरी बार मो मुजाहिद 781 मत लाकर जाकिर हुसैन को 82 मतों के अंतर से हराकर अपना सीट बचाने में कामयाब रहे। हालांकि मतगणना कार्य में काफी धीमी गति से होने के कारण मतगणना स्थल के बाहर कई पंचायत के प्रत्याशी एवं समर्थकों की भारी भीड़ दिनभर मतगणना स्थान के बाहर खड़ी रही। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि पंचायतों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद की गणना साथ होने के कारण मतगणना कार्य में विलंब हो रहा है उन्होंने बताया कि लगातार मतगणना कार्य जारी रहेगा। बताते चलें कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के 12 पैक्सों में अध्यक्ष समेत सदस्य पद का चुनाव हुआ है। जिसको लेकर मतगणना कार्य चल रहा है। मतगणना स्थल पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद, एमओ कुणाल कुमार, थानाध्यक्ष नरपतगंज कुमार विकास, सीओ रविंद्र कुमार समेत कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें