नामांकन पत्र नहीं लेने पर अभ्यर्थी के समर्थकों ने किया हंगामा
नरपतगंज में पैक्स चुनाव नामांकन के दौरान पोसदाहा पंचायत के एक अभ्यर्थी का नामांकन पत्र त्रुटि के कारण अस्वीकृत हो गया। समर्थकों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। निर्वाची...
नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय परिषद में मंगलवार को पैक्स चुनाव नामांकन के दौरान पोसदाहा पंचायत के एक अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी का नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन पत्र लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद प्रत्याशी के समर्थक भड़क उठे। बड़ी संख्या में समर्थकों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया। पोसदाहा पंचायत के प्रत्याशी रमाशंकर सिंह का कहना था कि वर्ष 2019 के चुनाव में भी उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। लेकिन इस बार उनका पर्चा नहीं लिया जा रहा है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन प्रसाद ने बताया कि मतदाता सूची में अभ्यर्थी एवं उनके पिता का नाम मिलान नहीं होने के कारण उनका नामांकन वैध नहीं हो रहा है। इस कारण पर्चा नहीं लिया जाएगा। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी भिड़ गई। स्थिति बिगड़ते देख फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। डीएसपी ने बताया कि मामला नियंत्रण में है अगर कोई भी कानून का उल्लंघन करता है तो उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी वहीं निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नियम संगत ही नामांकन प्रक्रिया की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।