गणितीय कौशल और बुनियादी भाषा में बच्चों को बनाएं दक्ष
कुर्साकांटा में बीआरसी सभागार में प्रधानाध्यापकों के लिए नई शिक्षा नीति के तहत गणितीय कौशल और बुनियादी भाषा विकास पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें शिक्षकों को बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी के सभागार में सोमवार को प्रधानाध्यापक के लिए नई शिक्षा नीति के तहत गणितीय कौशल और बुनियादी भाषा के विकास को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बीपीएम मृत्युंजय कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण बच्चों को बुनियादी समझ को मजबूत बनाने और उनकी शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक होगा। इसमें शिक्षकों को महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षकों को कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सौ दिन में गणितीय कौशल एवं बुनियादी भाषा विकास में दक्ष बनाने की जरुरत है। प्रथम एजुकेशन से प्रशिक्षक चांदनी कुमारी ने शिक्षकों को नई शिक्षण पद्धतियों, गतिविधि आधारित शिक्षण और बच्चों के साथ संवाद कौशल को बेहतर बनाने के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। बीआरपी चंदन कुमार ने प्रधानाध्यापक को गणित और भाषा शिक्षण में नवीनतम तकनीक का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर बिजेन्द्र मंडल, कामदेव झा, ओ प्रकाश सिंह, ब्रह्देव सिंह, अरुण शुक्ल, दीपरतन राय, अजय कुमार सिंह आदि प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।