Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाOn March 24 lakhs of farmers will surround the assembly on the question of farmers

किसानों के सवाल पर 24 मार्च को लाखों किसान घेरेंगे विधानसभा

अररिया। निज संवाददाता नये तीन कृषि कानून के खिलाफ और दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 20 March 2021 04:12 AM
share Share

अररिया। निज संवाददाता

नये तीन कृषि कानून के खिलाफ और दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में 24 मार्च को बिहार विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर जिला में व्यापक तैयारी चल रही है। देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में एवं बिहार विधानसभा और विधान परिषद से तीनों कृषि विरोधी काला कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास करके केन्द्र सरकार को भेजने की मांग को लेकर प्रदेश के लाखों किसान विधानसभा को घेरेंगे। 24 मार्च से ही किसान आंदोलन को धार देने के लिए जगह-जगह किसान पंचायतों का आयोजन कर किसानों को गोलबंद किया जा रहा है। यह बातें ऑल ऑल इंडिया तंजीमे इंसाफ बिहार के प्रदेश महासचिव इरफान अहमद फातमी ने शुक्रवार को अररिया में मीडिया से बात करते हुए कही। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया तंजीमे इंसाफ व भाकपा का जत्था सीमांचल के गांव-गांव में घूमकर किसान और मजदूरों को पटना जाने का दावत दे रहा है और केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए कृषि बिल के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जा रही है। भाकपा के जिला मंत्री डॉ एस आर झा के आवास पर मीडिया से बात करते हुए इरफान अहमद फातमी ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई है तब से सभी सरकारी संस्थानों को पूजीपतियों के हाथों में सौंपने का काम जोड़ों से कर रही है। कृषि जैसे क्षेत्र को भी कांट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए कॉर्पोरेट घरानों को गिरवी रखने की योजना सरकार बना रही है। देश की 80 प्रतिशत आबादी खेती किसानी पर निर्भर है। खेती किसानी को बर्बाद करके सरकार देश की सभ्यता को खत्म करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार तीनों कृषि कानून के खिलाफ बिहार विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजें। इसी मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए लाखों किसान 24 मार्च को पटना पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे। इस मौके पर भाकपा अररिया के जिला मंत्री कॉ डॉ एसआर झा, भाकपा पूर्णिया के जिला मंत्री विकास कुमार मंडल, ऑल इंडिया तंजीमे इंसाफ अररिया के सचिव नौशाद अली, यूथ फेडरेशन के जिला सचिव कामरेड अभिषेक कुमार, बबलू कुमार, कामरेड वादूद आलम, मुर्शीद आलम मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें