Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाOil filled container going from Kolkata to Viratnagar overturned

कोलकाता से विराटनगर जा रहे तेल भरा कंटेनर पलटा

कोलकाता से बिराटनगर जा रही भटमास की कच्चा तेल लदे कन्टेनर एन एल01/ ए बी 6866 सोमवार की देर रात मीरगंज स्थित सोना ईंट भट्ठा के समीप अनियंत्रित हो जाने से सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई । हालांकि इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 14 Oct 2020 03:43 AM
share Share

कोलकाता से बिराटनगर जा रही भटमास की कच्चा तेल लदे कन्टेनर एन एल01/ ए बी 6866 सोमवार की देर रात मीरगंज स्थित सोना ईंट भट्ठा के समीप अनियंत्रित हो जाने से सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई । हालांकि इस घटना में चालक मो सहाबुद्दीन व खलासी बाल-बाल बाच गए । सोमवार की रात करीब 11 बजे के आसपास यह हादसा हुआ। घटना के बाद लोग रात में ही कंटेनर से गड्ढे में बह रही कच्चा तेल की लूट मचा दी । इसकी सूचना जोगबनी पुलिस को हुई तो थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुच गड्ढे से तेल निकाल रहे लोगो को खदेड़ कर भगाया। लेकिन जैसे ही पुलिस घटना स्थल से गईं फिर से तेल गड्ढे से निकालने की होड़ मचने लगी । यह सिलसिला सुबह तक चलती रही । वही कंटीनर के चालक ने बताया कि वे कंटेनर लेकर कोलकाता से बिराटनगर खाली करने जा रहे थे रात के समय साइड लेने के क्रम में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें