बांका: आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई दिवस का आयोजन
बांका में मंगलवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म आयोजित की गई। इस अवसर पर पोषण आहार का वितरण किया गया और प्रसवपूर्व जांच की जानकारी दी गई। विभाग का उद्देश्य मातृ पोषण स्तर...
बांका, निज प्रतिनिधि जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मंगलवार को गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म की गई। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार वितरण के साथ बेहतर पोषण और प्रसवपूर्व जांच की जानकारी दी गई। सीडीपीओ ने बताया कि मातृ पोषण स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करती है। इसके तहत प्रत्येक माह की सात तारीख को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सात से नौ महीने की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई जाती है। उन्हौंने बताया कि गोदभराई दिवस मनाने को लेकर विभाग का उद्देश्य महिलाओं में पोषण को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। गर्भावस्था में खान-पान का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। प्रतिदिन हरे साग-सब्जी, मूंग का दाल, सतरंगी फल, सूखे मेवे एवं दूध, सप्ताह में दो से तीन बार, अंडे, मांस, महिला खाएं। इस दौरान अतिरिक्त वसा की जरूरत को पूरा करने के लिए चिकनाई पूर्ण खाद्य पदार्थों का सेवन करें। साथ ही जिन महिलाओं में खून की कमी हो, उन गर्भवती महिलाओं को बच्चे को जन्म देने से पहले 180 आयरन की गोलियां लेनी चाहिए और बच्चे के जन्म के बाद भी इतनी ही गोलियां लेनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।