रानीगंज हसनपुर का कुख्यात शशि यादव बनमनखी से गिरफ्तार
रानीगंज। एक संवाददाता। शुक्रवार की सुबह रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर पंचायत के...
रानीगंज। एक संवाददाता।
शुक्रवार की सुबह रानीगंज थाना क्षेत्र के हसनपुर पंचायत के कुख्यात शशि यादव को बनमनखी पुलिस गिरफ्तार ने किया। इसके बाद उसे बौंसी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। मामले को लेकर बनमनखी थानाध्यक्ष मेराज खान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रानीगंज के कुख्यात बदमाश शशि यादव बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव में अपने मामा के ससुराल में आया है। सूचना मिलने पर एसआईआई विश्वजीत सिंह, एसआई उमाकांत व दलबल के साथ मोहनिया गांव पहुंचकर कुख्यात शशि यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बौसीं थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव बनमनखी पहुंचकर शशि यादव को अपने कब्जे में लेकर बौसीं थाना पहुंची।
पीलर व्यवसायी रुद्रानंद साह की हत्या का था आरोपी: यूं तो शशि यादव पर रानीगंज और बौसीं थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज है। लेकिन बीते साल 10 जनवरी को बौसीं थाना के सामने बसेटी के पीलर व्यवसायी व कांग्रेसी नेता रुद्रानंद साह की गोली मारकर हत्या के मामले में वह डेढ़ साल से फरार चल रहा था।
बीते साल 10 जनवरी को बौसीं थाना के समीप बाइक सवार अपराधियों ने रुद्रानंद साह को दो गोली मारी थी। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से खून से लथपथ हालात में रुद्रानंद साह को इलाज के लिए पूर्णिया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। रुद्रानंद साह का तीन दिनों तक पूर्णिया में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया गया। दस दिनों तक सिलीगुड़ी में इलाज के बाद 22 जनवरी को रुद्रानंद साह की मौत हो गयी थी। घटना को लेकर मृतक के पुत्र मुकेश कुमार के बयान पर बौसीं थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना के बाद से ही शशि यादव फरार चल रहा था। इधर शुक्रवार को शशि यादव की गिरफ्तारी के बाद बौसीं पुलिस ने राहत की सांस ली है। मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया की मेरे पिता की हत्या के बाद बौसीं थाना में कई थानेदार आये लेकिन आज बौसीं थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव के सहयोग से मेरे पिता के हत्यारे की गिरफ्तारी हो सकी है। इधर पूरे मामले को लेकर बौसीं थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि शशि यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। अबतक की पूछताछ में चार अपराधियों द्वारा रुद्रानंद साह की हत्या करने की बात सामने आ रही है। पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।