Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNitish Kumar s Visit All Offices in Araria to Remain Open During Holidays

अररिया : प्रगति यात्रा के मद्देनजर खुले रहेंगे सभी कार्यालय, किसी को कोई छुट्टी नहीं

अररिया में सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के मद्देनजर, सभी कार्यालय छुट्टियों में खुले रहेंगे। डीएम के आदेश के अनुसार, किसी भी अधिकारी या कर्मी को छुट्टी नहीं मिलेगी। नीतीश कुमार 22 जनवरी को जिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 8 Jan 2025 10:34 PM
share Share
Follow Us on

अररिया, संवाददाता सीएम नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा के मद्देनजर छुट्टी के दिनों में भी जिले के सभी कार्यालय खुले रहेंगे। इस अवधि में किसी अधिकारी और कर्मी को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। इस संबंध में डीएम के स्तर से जारी आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 जनवरी को जिले के भ्रमण पर आयेंगे। इस क्रम में क्षेत्र भ्रमण कर वे योजनाओं के क्रियान्वयन को देखेंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। डीएम के आदेश में कहा गया है कि कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन और विधि व्यवस्था के संधारण को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों और कर्मियों की छुट्टी पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। सभी कार्यालय अवकाश की अवधि में भी खुले रहेंगे। बिना डीएम की पूर्व अनुमति के किसी को भी मुख्यालय छोड़ने की इजाजत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें