Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNitish Kumar s Upcoming Visit to Historic Shiva Temple Sparks Preparations in Kursakanta

प्रशासनिक अधिकारी सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे

कुर्साकांटा के ऐतिहासिक शिव मंदिर में 22 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। सफाई, सड़कें और मंदिर परिसर की व्यवस्था की जा रही है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 14 Jan 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के ऐतिहासिक शिव मंदिर में आगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के तहत आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रशासनिक अधिकारी सारी व्यवस्था को दुरुस्त करने में जूटे हैं। साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था व्यवस्थित किया जा रहा है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कार्यरत कर्मियों की ओर से मंदिर परिसर सहित आसपास की साफ-सफाई की जा रही है। इसके साथ ही सड़कों को भी चकाचक किया जा रहा है। शिव गंगा से भी गंदा पानी निकाल कर स्वच्छ पानी भरने का सिलसिला भी जारी है। मंदिर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता व सदस्य एचके सिंह ने बताया कि शिव मंदिर, पार्वती मंदिर, नंदी महाराज, हवन कुंड सहित मंदिर परिसर की साफ सफाई व रंग रोगन का काम भी चल रहा है। इधर सुंदर नाथ धाम में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें