Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNine-Day Shri Ram Katha Event to Begin on February 20 in Chautham

खगड़िया: 20 फरवरी से होगा श्रीराम कथा का आयोजन, तैयारी जोरों पर

चौथम में 20 फरवरी से नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन धुतौली पंचायत के भूतौली मालपा गांव में किया जाएगा। इस कथा का आयोजन श्री श्री 108 महामंडलेश्वर श्री कृष्ण बिहारी दास जी महाराज के मुखारबिंद से होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 18 Feb 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: 20 फरवरी से होगा श्रीराम कथा का आयोजन, तैयारी जोरों पर

चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड अंतर्गत धुतौली पंचायत के भूतौली मालपा गांव में आगामी 20 फरवरी से नौ दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारी आयोजकों द्वारा जोर शोर से की जा रही है। बताया जाता है कि श्री श्री 108 सार्वजनिक बूढ़ानाथ हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्री श्री 108 महामंडलेश्वर राष्ट्रीय संत श्री कृष्ण बिहारी दास जी महाराज के मुखारबिंद से श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमन कुमार सौरव ने बताया कि कथा की तैयारी जोर शोर से हो रही है। इसको लेकर भव्य विभिन्न देवी-देवताओं के 21 प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। वहीं भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। इस अवसर पर आकर्षण का केंद्र मौत का कुआं, टावर झूला आदि मनोरंजन के साधन भी मौजूद रहेंगे। अध्यक्ष ने बताया कि कथा की तैयारी अंतिम चरण में है। इधर आयोजन को सफल बनाने में सचिव चंदन चौरसिया, कोषाध्यक्ष फंटूश कुमार सहित कैलाश तिवारी, जियालाल मुंशी, कैलाश कुमार, मोना कुमार, तुलसी साह, विजय कुमार, प्रद्युम्न कुमार, श्रवण कुमार, रितेश कुमार, अजय कुमार, कृष्ण पंडित, सोनल कुमार आदि लगे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें