New Principal Takes Charge at Kuraskanta School to Enhance Education Quality सुधीर कुमार बने प्लस टू उवि कुर्साकांटा के प्रभारी एचएम, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNew Principal Takes Charge at Kuraskanta School to Enhance Education Quality

सुधीर कुमार बने प्लस टू उवि कुर्साकांटा के प्रभारी एचएम

ंकुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय कुर्साकांटा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रुप में

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 2 April 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
सुधीर कुमार बने प्लस टू उवि कुर्साकांटा के प्रभारी एचएम

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय कुर्साकांटा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रुप में विशिष्ट वरीय शिक्षक सुधीर कुमार ने मंगलवार को विधिवत रुप से योगदान किए। पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक बीरेन्द्र कुमार यादव के निलंबित होने के बाद बीआरसी नरपतगंज में प्रतिनियुक्त होने के बाद यह प्रभार मिला है। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता स्कूल में शैक्षणिक व अनुशासनिक माहौल तैयार कर उच्च गुणवत्तापूर्ण वाली शिक्षा सुनिश्चित करने की होगी। सभी शिक्षकों को साथ लेकर स्कूल का शैक्षणिक माहौल बनाना है। मौके पर प्रणव गुप्ता, संजीत सिंह के अलावे शिक्षक अशीष कुमार झा, इश्तियाक आलम, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, बुद्धि नाथ झा, राधेकृष्ण, संजय कुमार मिश्र, सत्य प्रकाश सिन्हा, शशि भूषण, गौतम जयसवाल, आर्या, पूजा कुमारी, प्रदीप कुमार चौधरी, आशीष आनन्द, अर्जून कुमार राय, राजेश कुमार मंडल, विकास कुमार नीलम, विभूति सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।