Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाNew Marriage Hall Construction Begins in Kursakanta with 50 Lakh Investment

50 लाख से बनेगा विवाह भवन, मिलेगी कई तरह की सुविधाएं

कुर्साकांटा में बोलबम अतिथि सदन परिसर में 50 लाख की लागत से विवाह भवन का निर्माण शुरू किया गया है। इस भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे स्थानीय लोगों को अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 21 Nov 2024 11:33 PM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित बोलबम अतिथि सदन परिसर में 50 लाख की लागत से सभी सुविधाओं से युक्त विवाह भवन का निर्माण किया जाएगा। बुधवार शाम निर्माणाधीन भव्य विवाह भवन का आधारशिला रखी गयी। मौके पर समाजसेवी रामजी प्रसाद गुप्ता व रामनाथ गुप्ता ने पंडित हरिकांत झा व यजमान बने ललित झा की उपस्थिति में विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना कर आधारशिला रखी गयी। प्रणव गुप्ता व रामवेणी गुप्ता ने बतया कि कुर्साकांटा व आस पास के लोगों को शादी-विवाह के लिए अररिया, फारबिसगंज व पूर्णियां नहीं जाना होगा। अब बड़े शहरों जैसी सभी सुविधाएं कुर्साकांटा स्थित इस विवाह भवन में मिलेगी। विवाह भवन में बड़ा स्टोर रुम, एक बड़ा किचेन, एक प्रबंधक कमरा, महिला पुरुष के लिए अलग-अलग दो बड़ा बाथरुम, पेयजल की सुविधा, स्ट्रीट लाइट, बड़ा मैरेज हॉल, बड़ा डायनिंग हॉल के अतिरिक्त चार बड़े कमरे बनेंगे। बताया कि यह विवाह भवन आमलोगों के सहयोग से बनाया जा रहा है। मौके पर संतोष कुमार गुप्ता, प्रदीप साह, विपीन झा, राम सेवक साह, राम जनम यादव, आशुतोष गुप्ता, विजय गुप्ता, आदित्य राज, पप्पू गुप्ता, राजू गुप्ता, प्रकाश साह, बिनोद यादव, मनोज यादव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें