Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNew Faces Shine in Rajganj Elections Amidst Tight Security Measures

रानीगंज प्रखंड में अधिकांश पुराने पैक्स अध्यक्ष जीते चुनाव

रानीगंज के 22 पैक्सों में चुनाव के परिणामों की गिनती की गई। कई पुराने चेहरों ने अपनी सीटें बचाई, लेकिन मझुवा पूरब से नए उम्मीदवार आशुतोष कुमार उर्फ सोनू झा ने जीत हासिल की। विस्टोरिया पंचायत के पुराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 2 Dec 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

विस्टोरिया और मझुवा पूरब से नए चेहरों ने मारी बाजी चुनाव को लेकर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम,

जीते प्रत्याशियों को दिए गए जीत का प्रमाणपत्र

रानीगंज। एक संवाददाता

रानीगंज के 22 पैक्सों में रविवार को हुए चुनाव की गिनती सोमवार को रानीगंज प्रखंड परिसर के सभा भवन में सुबह करीब नौ बजे से शुरू हो गयी थी। मतों की गिनती के लिए कुल 12 टेबल लगाए गए थे। रानीगंज के 22 पैक्सों में से अधिकांश पुराने पैक्स अध्यक्ष अपनी साख बचाने में सफल रहे। रानीगंज के कुपाड़ी पंचायत से आमोद यादव, गुणवंती से ममता देवी, बिशनपुर से नवीन कुमार मेहता, बौसीं से राजीव कुमार चौधरी, बसेटी से विमल किशोर सिंह, विस्टोरिया से मोहम्मद अजीमुद्दीन, बगुलाहा से संजय कुमार सिंह, मझुवा पूरब से आशुतोष कुमार झा उर्फ सोनू झा, छतियोना से मोहम्मद शरीफ, फरकिया से चंद्र किशोर राय, भोड़हा से मोहम्मद मुस्तकीम, परिहारी से नीलेश कुमार यादव, बेलसरा से कुमारी पूनम पैक्स अध्यक्ष पद से चुनाव में जीत हासिल किया।

अधिकांश पुराने पैक्स अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाई:

इस बार के पैक्स चुनाव में यूं तो प्रचार प्रसार में सभी प्रत्यशियों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया। लेकिन अधिकांश जगहों से पुराने पैक्स अध्यक्ष अपनी सीट बनाने में सफल रहे। कई पैक्स अध्यक्ष शुरू से ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे थे। अधिकांश पुराने चेहरों ने जीत का परचम लहरा कर यह जता दिया कि नए खिलाड़ियों के यह राह इतनी आसान नहीं है। रानीगंज के हॉट सीट बना विस्टोरिया पंचायत से पुराने पैक्स अध्यक्ष मोहम्मद सज्जाद को हार का सामना करना पड़ा। वहीं मझुवा पूरब से नए चेहरे युवा चेहरा आशुतोष कुमार उर्फ सोनू झा ने बाजी मारी। सोनू ने पुराने अध्यक्ष को हराया। बिशनपुर पंचायत से नवीन कुमार मेहता लगातार तीसरी बार पैक्स अध्यक्ष के चुनाव में बाजी मारी। वहीं पुराने चेहरों में बगुलाहा से संजय सिंह, बसेटी से बिमल किशोर सिंह, बिशनपुर से नवीन कुमार मेहता, पिछ्ले दो तीन बार से चुनाव जीतते आ रहे है। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रानीगंज प्रखंड परिसर के चारों गेट पर पुलिस कर्मी को तैनात कर दिया गया था। मुख्य गेट पर रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु, सीओ प्रियवर्त कुमार, चंदन कुमार आदि मुस्तेद थे। इधर देर शाम तक कई पंचायतों का गिनती जारी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें