अररिया : मारे गए युवक का शव नेपाल को सौंपा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए रूपंदेही के निवासी सुदीप न्यौपाने का शव भारतीय पक्ष ने नेपाली प्रशासन को सौंप दिया है। सुदीप हाल ही में अपनी मां और बहनों के साथ पहलगाम भ्रमण पर गए...
जोगबनी, हि प्र। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मारे गए रूपंदेही जिले के बुटवल निवासी सुदीप न्यौपाने के शव को भारतीय पक्ष ने नेपाली प्रशासन को सौंप दिया है। गुरुवार की सुबह रुपन्देही जिले के प्रमुख जिला अधिकारी बाबुदेव घिमिरे ने सुनौली में प्रशासन कार्यालय रुपन्देही में मृतक के मामा महाश्रम पाण्डे को शव सौंपा है। जिलाधिकारी ने बताया कि गुरूवार सुबह ही भारतीय पक्ष ने सुदीप न्यौपाने के शव को उनके व मामा के हवाले कर दिया था। बुटवल उपमहानगरपालिका 11 होराइजन टोल के 27 वर्षीय सुदीप कुछ दिन पहले अपनी मां, बहन और बहनाई के साथ पहलगाम भ्रमण में गया था। मंगलवार को आतंकी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुटवल उपमहानगरपालिका 11 के वडा अध्यक्ष रामचन्द्र क्षेत्री ने कहा कि अभी शव को बुटवल के कालिका नगर में ले जाने की तैयारी की जा रही है । इधर इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगो का कहना निहत्था पर्यटक पर हमला की जितना भी निंदा किया जाए कम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।