नेपाली शराब के साथ बाइक जब्त, तस्कर फरार
नरपतगंज के फुलकाहा थाना क्षेत्र में नेपाल से लाए जा रहे 360 बोतल शराब और एक चोरी की बाइक जब्त की गई। शराब तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। फुलकाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात तस्कर के खिलाफ केस दर्ज...

नरपतगंज । एक संवाददाता नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना पुलिस ने रविवार की दोपहर गुप्त सूचना पर फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंचरा पंचायत के तोप नवाबगंज प्राथमिक विद्यालय के समीप नेपाल से लाए जा रहे तस्करी के नेपाली दिलवाले 360 बोतल शराब समेत एक चोरी की बाइक जब्त करने में सफलता हासिल की। मौके से शराब तस्कर बाइक और शराब फेंक कर भागने में सफल रहा। इसके बाद शराब एवं बाइक बरामद कर फुलकाहा थाना लाया गया। बरामद शराब में नेपाली दिलवाले बरामद किया गया है। जब्त बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 38 वी 9037 अंकित है। इसके बाद जांच पड़ताल कर अज्ञात तस्कर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस संदर्भ में फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बरामद शराब मामले में अज्ञात तस्कर पर केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।