Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNepal Police Arrest Man with Silver Jewelry Worth 128 000

अररिया : विराटनगर में अवैध रूप से चांदी के गहने ले जा रहा युवक गिरफ्तार

नेपाल के मोरंग पुलिस ने विराटनगर बस स्टैंड के निकट एक व्यक्ति को चांदी के गहनों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान संजय स्वर्णकार के रूप में हुई है, जो सप्तरी राजविराज का निवासी है। उसके पास वैध...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 1 Jan 2025 10:08 PM
share Share
Follow Us on

जोगबनी, हिप्र। नेपाल के मोरंग पुलिस बुधवार को विराटनगर बस स्टैंड के समीप चांदी के गहना के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । बाइक चला रहे इस व्यक्ति की पहचान सप्तरी राजविराज निवासी और वर्तमान में मोरंग के ही कटहरी वार्ड दो में रह रहे संजय स्वर्णकार के रूप में हुई है। बरामद चांदी के गहने की अनुमानित कीमत लगभग एक लाख 28 हजार बतायी जा रही है। वैध कागजात नहीं दिखाने पर उक्त चांदी को जब्त कर विराटनगर रानी भंसार कार्यालय को सुपुर्द किया गया है। इसकी पुष्टि मोरंग पुलिस के डीएसपी व प्रवक्ता वेद प्रकाश जोशी ने दी है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें