घुसकी से खजुरबाड़ी जाने वाली सड़क जर्जर, राहगीर बेहाल
जोगबनी में घुसकी भीसेना मोहल्ले से पुरानी जोगबनी और खजुरबारी जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। इस कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। सड़क में गड्ढे बन गए हैं और छोटे वाहनों को परेशानी का सामना करना...
जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विभागीय उदासीनता व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण जोगबनी नगर परिषद के घुसकी भीसेना मोहल्ले से पुरानी जोगबनी तथा खजुरबारी जाने वाली सड़क जर्जर है। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है। सड़क में जगह-जगह छोटी-बड़ी गड्ढा बन गया है। बाइक से लेकर छोटी वाहनों को इस सड़क से गुजरने पर वाहनों मे बैठे लोग हिचकोले खाने को विवश हैं। इसके अलावा जोगबनी नगर परिषद के वार्ड नौ और दस को जोड़ने वाली पथ जर्जर अवस्था में है। लोगों का कहना है कि समय-समय पर उक्त पथ पर मिट्टी डाल खानापूर्ति कर लिया जाता है। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी इस दिशा में पहल नहीं कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।