Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNational Worm Eradication Campaign One Lakh Children to Receive Deworming Medicine from March 4

एनीमिया मुक्त भारत बनाने में कृमि दवा की महत्वपूर्ण भूमिका

सिकटी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत चार मार्च से एक लाख बच्चों को कृमि की दवा खिलाई जाएगी। यह अभियान 1 से 19 वर्ष के बच्चों को लक्षित करेगा, और 7 मार्च को छूटे हुए बच्चों के लिए मॉप अप दिवस...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
एनीमिया मुक्त भारत बनाने में कृमि दवा की महत्वपूर्ण भूमिका

सिकटी: एक लाख बच्चों को खिलायी जाएगी कृमि की दवा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत चार मार्च चलेगा अभियान

सात मार्च को मॉप अप दिवस, छूटे बच्चों व किशोरों को खिलाई जाएगी दवा

सिकटी। एक संवाददाता

सिकटी प्रखंड के बच्चों एवं किशोरों को चार मार्च से प्रखंड के एक से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि से बचाने के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अंतर्गत दवा खिलाई जाएगी। इस अभियान में सिकटी के एक लाख बच्चों को शामिल किया जाएगा। जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजमत राणा ने बताया कि एनीमिया मुक्त भारत बनाने में कृमि की दवा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कार्यक्रम मुख्य रूप से विद्यालय सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होगी। बताया कि सात मार्च को अभियान के दौरान छूटे हुए बच्चों एवं किशोरों को मॉप अप दिवस का आयोजन कर उन्हें भी दवा खिलाई जाएगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर सभी सरकारी विद्यालयों एवं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पोस्टर, बैनर, पंपलेट और माइकिंग आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाएगा जिससे कोई भी बच्चा यह दवाई खाने से नहीं छूट पाए। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को उम्र के अनुसार खुराक दी जायेगी और इसको लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। अभियान को लेकर माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा और उसी के हिसाब से बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जायेगी। बताया गया कि दवा के सेवन के उपरांत कुछ बच्चों में उल्टी या मिचली महसूस होती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। पेट में कीड़े होने पर दवा खाने के बाद सिरदर्द, उल्टी, मिचली, थकान होना या चक्कर आना महसूस होना एक सामान्य प्रक्रिया है जो थोड़ी देर में ठीक हो जाती है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें