Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNational Science Day Celebrated at Phanishwar Nath Renu Engineering College Simraha

बड़ा करने के लिए जीवन का लक्ष्य बनाओ, सपना देखो: डीएम

सिमराहा स्थित फणीश्वरनाथ रेणु महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के सिमराहा थानाक्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 1 March 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
बड़ा करने के लिए जीवन का लक्ष्य बनाओ, सपना देखो: डीएम

सिमराहा स्थित फणीश्वरनाथ रेणु महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम फारबिसगंज, एक संवाददाता।

प्रखंड के सिमराहा थानाक्षेत्र स्थित फणीश्वरनाथ रेणु अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का सफलतापूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अररिया के जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे सहित संस्थान के प्राचार्य डॉ.असीम कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा की जीवन का लक्ष्य बनाओ, और कुछ बड़ा करने का सपना देखो चाहे, वो शिक्षा का क्षेत्र हो या खेलकूद या और कोई मार्ग, लेकिन बड़ा करो। वहीं एसडीएम शैलजा पांडे भी छात्र-छात्राओं को बधाई देते उन्हें उत्साहित किया। कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथियो ने छात्रों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वय शंभूनाथ शर्मा एवं मनीष जायसवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण के उपरांत मुख्य अतिथि सहित अन्य अधिकारियों ने संस्थान के प्रयोगशालाओं एवं परिसर का दौरा किया। कहा कि संस्थान स्तर पर इस प्रकार के आयोजन से छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित एवं प्रेरित किया। इस मौके पर फारबिसगंज बीडीओ संजय कुमार, सीओ ललन कुमार ठाकुर,बिजली विभाग के एसक्युटीव इंजीनियर विभाष कुमार,सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेमकुमार भारती,मुखिया प्रतिनिधि कमालुद्दीन,अफताब आलम सहित बडी संख्या मे छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें