Hindi NewsBihar NewsAraria NewsNational Deworming Day Training for Teachers in Kursakanta

चार मार्च को बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल टेबलेट

चार मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत पीएचसी कुर्साकांटा में शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। डॉ जमील अहमद ने बताया कि दो से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल टेबलेट दी जाएगी। मॉप अप...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 25 Feb 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
चार मार्च को बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल टेबलेट

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि चार मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर पीएचसी कुर्साकांटा स्थित सभा भवन में सोमवार को शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जमील अहमद ने बच्चें को एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाने के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आगामी चार मार्च को आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों व मदरसा में दो साल से 19 वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलानी है। जबकि 7 मार्च को छूटे हुए बच्चों व एवं किशोरों के लिए मॉप अप के तहत टेबलेट देना है। एक से दो वर्ष के बच्चे को आधा टेबलेट का चूर्ण बना कर पानी के साथ खिलाना है। जबकि दो साल से 19 वर्ष के बच्चों को एक टेबलेट पानी के साथ खिलाना है। ध्यान रहे कि बच्चा खाली पेट नहीं हो। मौके पर बीएचएम सइदुज्जमा, मो सुफियान अलि, ओ प्रकाश मेहरान के अलावे शिक्षक विनोद सागर, कन्हैया रौनियार, मनोज राम आदि शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें