सहरसा: फांसी के फंदे से लटककर दी विवाहिता ने जान
पतरघट, एक संवाददाता। विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 6 हटिया चौक समीप मंगलवार की रात
पतरघट, एक संवाददाता। विशनपुर पंचायत स्थित वार्ड 6 हटिया चौक समीप मंगलवार की रात तीन बच्चों की मां ने फांसी का फंदा लटक कर जान गंवाई। मामला आत्महत्या या हत्या के बीच अबुझ पहेली बनी है। जानकारी नुसार विशनपुर हटिया चौक समीप जितेन्द्र कामत की पत्नी रीना देवी 35 वर्ष मंगलवार की रात अपने ही घर में फांसी की फंदा से लटक कर जान दे दी। घटना की सूचना पर पतरघट थाना अध्यक्ष रौशन कुमार एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना से संबंधित कई बिंदुओं पर जांच किया। तथा शव को कब्जा में लेते कागजी प्रक्रिया कर पोस्टमार्टम में भेजा। मृतिका का पति जितेन्द्र कामत पंजाब में मजदूरी करता है। घर पर रीना देवी अपने तीन लड़का ओम कुमार 14 वर्ष, अमर कुमार 12 वर्ष एवं अविनाश कुमार 10 के साथ रहती थी। मृतिका का नेयहर धबौली पश्चिमी के केवट टोला से पहुंचे परिजनों में मां, बहन, भोजाई का कहना था कि उन लोगों को मोबाइल पर पंजाब से मृतिका के पति जितेन्द्र कामत द्वारा मंगलवार की देर रात घटना की सूचना दी गई। अहले सुबह मृतिका के घर विशनपुर पहुंचने पर सास, ससुर और देवर सब घर से फरार था। मृतिका के नेयहर पक्षों का सीधा आरोप था कि रीना देवी का फांसी लगाकर हत्या कर सभी घर से फरार है। घटना के पिछे जितनी मुंह उतनी कयास लगाई जा रही थी। हत्या या आत्महत्या के कारणों का खुलासा करने से लोग परहेज कर रहें थें। इस बावत थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर मृत्यु होना प्रतीत होता है। तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से मामले की खुलासा होगी। घटना के सभी पहलुओं पर जांच जारी है। नेयहर पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।