Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMysterious Death of 40-Year-Old Laborer Raises Suspicions of Murder in Kursakanta

40 वर्षीय युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, फैली सनसनी

बखरी फुलबाड़ी वार्ड संख्या 11 का रहने वाला 40 वर्षीय युवक चंदन कुमार का शव कुर्साकांटा में संदिग्ध हालत में मिला। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। वह मजदूरी करके घर लौट रहा था, लेकिन घर नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 12 Jan 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on

बखरी फुलबाड़ी वार्ड संख्या 11 का था रहने वाला, देर शाम की घटना कुर्साकांटा से मजदूरी कर घर लौटने के दौरान हुआ हादसा,

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि

शनिवार की सुबह कुर्साकांटा थाना क्षेत्र स्थित केएन इंटर कॉलेज से पश्चिम खेत में संदिग्ध हालत में एक 40 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक के नाक से खून रिस रहा था। गले में नाखून के निशान भी दिख रहे थे। शव के कुछ दूर पर युवक के दोनों चप्पल व टोपी पड़ा मिला । मृतक चंदन कुमार बखरी फुलबाड़ी वार्ड संख्या 11 निवासी अशोक कुमार दास का बेटा था। वह मजदूरी करता था। शुक्रवार की शाम कुर्साकांटा से मजदूरी करके वह बखरी अपना घर लौट रहा था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। शनिवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ।

युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। इधर घटना की सूचना मिलते ही कुर्साकांटा थानेदार अभिषेक कुमार, अपर थानाध्यक्ष सोनाली कुमारी, दारोगा रामाशंकर गुप्ता के अलावे प्रशिक्षु डीएसीपी संतोष पौद्दार, प्रशिक्षु डीएसपी माधुरी कुमारी व इन्सपैक्टर महादेव कामत आदि घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली और पंचनामा बनाकर लाश को पोस्टमार्डम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। इस बीच एफएसएल टीम भी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना संबंधी जानकारी ली। इसके बाद प्रदर्श एकत्रित किया। परिजन व ग्रामीण डॉग स्क्वायड टीम से जांच कराने की मांग पर अड़े थे। घटना के संबंध में मृतक के चाचा मुकेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा मकान बनाने का काम करता है। वह लेबर था। शुक्रवार की शाम करीब छह बजे उसे एक व्यक्ति के साथ बाइक से घर भेज दिया गया। लेकिन चंदन

बखरी स्थित पकोड़ी चौक पर उतर गया। करीब नौ बजे तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों द्वारा खोजबीन की गयी। लेकिन कोई अता पता नहीं चला। सुबह में कई जगहों पर खोज की गयी लेकिन कोई ट्रेस नहीं मिला। इस बीच सूचना मिली कि केएन इंटर कॉलेज के बखरी कुर्साकांटा के पीछे एक लावारिश शव है। यहां आकर देखा तो वह चंदन का शव था। इधर जानकारी मिलते ही बदहवास पत्नी लक्ष्मी देवी, पिता अशोक कुमार दास सहित परिजन व रिश्तेदार घटना स्थल पर दौड़े पहुंचे। घटना स्थल पर पत्नी की चित्कार माहौल गमगीन था। दो छोटे-छोटे बेटे12 वर्षीय रौनक कुमार व 10 वर्षीय पुत्र रमण कुमार भी पिता के शव को देखकर रोने लगा। बच्चे को रोते देख उपस्थित लोगों के आखों से आंसू आने लगा। शव मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये। इधर थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि लाश का पोस्टमार्डम कराने के बाद ही हत्या सहित स्वभाविक मौत का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है। देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें