विराटनगर में बहुभाषिक काव्य गोष्ठी आयोजित
विराटनगर में विराट मैथिल नाट्य कला परिषद के बैनर तले एक बहुभाषिक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डोमी कामत ने की, जबकि कवि कर्ण संजय ने संचालन किया। कार्यक्रम में कई प्रसिद्ध...
जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विराटनगर में विराट मैथिल नाट्य कला परिषद के बैनर तले बहुभाषिक काव्य गोष्ठी तथा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इकक अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष डोमी कामत और संचालन गोष्ठी के संयोजक कवि कर्ण संजय ने किया। कवि गोष्ठी में कुशेश्वर राई , धीरेन्द्र प्रेमषी, रूपा झा, भगवान झा, केशव राय माझी, काजी बहादुर बस्नेत, शिव नारायण पंडित, विद्या मिश्र, हरि कट्टेल आदि चर्चित मैथिली , नेपाली भाषा के कवि , साहित्यकार ने अपनी रचना का पाठ किया। इस मौके पर शांता कर्ण , गंगा कामत , आयुष राज मंडल सहित विराट मैथिल नाट्य कला परिषद के सदस्यगण मौजूद रहे। बहुभाषिक काव्य गोष्ठी तथा परिचर्चा कार्यक्रम का अतिथियों ने आयोजक मंडली ने प्रशंसा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।