हांसा के बाद अब सज रही है छतियोना पंचायत के वार्ड नौ
गांव हांसा में चौमुखी विकास हो रहा है, जिसमें सड़कें, बिजली, और नलजल योजना का काम तेजी से चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार 22 जनवरी को अररिया आएंगे। हेलीपैड भी बन रहे हैं। लोग विकास कार्यों से खुश हैं और...
गांव का हो रहा है चौमुखी विकास, सड़कें, बिजली, नलजल योजना का हो रहा काम हांसा में दो जगहों पर बन रहा है हेलीपैड
22 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान अररिया आ रहे हैंेसीएम नीतीश कुमार
रानीगंज। एक संवाददाता।
मुख्यमंत्री के रानीगंज आगमन को लेकर अब एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। ऐसे में कुछ समय पहले तक जहां हांसा पंचायत के मंडल टोला में दिनरात विकास का काम चल रहा था, अब रानीगंज के छतियोना पंचायत के वार्ड नौ में बीते तीन दिनों से चौमुखी विकास हो रहा है। जो कल तक यहां के लोग एक पशु सेड योजना के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे अब बिना कुछ कहे ही गांव में दर्जनों की संख्या में लोगों के लिए पशु सेड बनने शुरु हो गए हैं। जिस होकर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है उस गली में नई सड़कें बन रही है। आंगनबाड़ी केंद्र में नए टाइल्स लगाए जा रहे हैं। दिवालों को रंग किया जा रहा है। यहां तक कि लोगों के घरों के आगे लगे पेड़ों को भी चुना से रंगया जा रहा है। लोगों के घरों के आगे सडकों पर सुबह शाम सफाई की जा रही है। यहां बता दें कि 22 जनवरी को प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार अररिया आ रहे हैंे।
दर्जनों की संख्या में बन रहे है पशु सेड:
कुछ समय पहले तक जहां हांसा पंचायत के मंडल टोला और भोड़हा पंचायत के रामपुर गांव में दर्जनों लोगों को पशु सेड योजना का लाभ दिया गया। वहीं अब छतियोना पंचायत के वार्ड नौ में युद्ध स्तर पर पशु सेड का लाभ दिया जा रहा है। यहां के लोग भी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खुश है। यहां के लोग कल तक जहां प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के पास जाने से कतराते थे अब उनके दरवाजे पर जिला स्तरीय बड़े अधिकारी हर रोज पहुंच रहे है।
नलजल और बिजली विभाग में हो रहा है ज्यादा काम:
नलजल योजना नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। ऐसे में नलजल योजना में कोई कमी न रह जाये इसके लिए दिन रात एक कर लोगों के घरों तक जलनल की टोटी पहुचाने की कोशिश की जा रही है। सड़क किनारे नए पाइप बिछाए जा रहे है। हर घर के आगे नलजल की टोटी लगाई जा रही है। पहले से खराब हुए टोटी को युद्ध स्तर पर ठीक किया जा रहा है। नलजल योजना के लिए लगाए गए पानी की टंकी का रंग किया जा रहा है टंकी में जो भी कमी है उसको विभाग के बड़े अधिकारी की निगरानी में ऑन स्पोर्ट ठीक किया जा रहा है। हर घर तक बिजली पहुंचे इसके लिए नए तार लगाये जा रहे है। पुराने जर्जर तारो को हटाकर नया तार लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अबतक सैकड़ो की संख्या में बिजली के नए पोल गाड़े जा चुके है।
हांसा में दो जगह बन रही है हेलीपैड:
रानीगंज अररिया मुख्य मार्ग पर हांसा चौक से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग से सटे एक खेत में दो-दो जगहो पर हेलिपैड बनाया जा रहा है। हेलिपैड के लिए ईटे बिछाई जा रही है। हेलिपैड निर्माण में प्रखण्ड से लेकर जिला स्तरीय अधिकारी खुद निगरानी कर रहे हैं। वहीं हेलीपैड स्थल के बगल में लगे मक्के की फसल बर्बाद होने की पूरी संभावना है। चूंकि लोग हेलीकॉप्टर देखने उसी खेत होकर आएंगे। इधर बीडीओ रितम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर स्टोल आदि का जगह चिह्नित कर लिया गया है। कार्यक्रम की पूरी तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।