अररिया : संगम तक धार्मिक यात्रा करने वालों को होगी सहूलियत: सांसद
सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कुर्साकांटा में वयोवृद्ध समाजसेवी इन्द्रानंद शर्मा और भाजपा नेता नारायण कुमार झा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने 2025 में अररिया-गलगलिया नई रेल लाईन पर रेलगाड़ी चलाने...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने मंगलवार की देर शाम क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कुर्साकांटा पहुंचे। यहां वे वयोवृद्ध समाज सेवी व कांग्रेस नेता इन्द्रानंद शर्मा के निधन उपरांत उनके शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया। इससे पहले वे खमगाड़ा निवासी भाजपा नेता नारायण कुमार झा के पुत्र अभिषेक झा के आकस्मिक निधन से मर्माहत परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। कुर्साकांटा बाजार स्थित भाजपा नेता रामनाथ गुप्ता की दुकान पर उन्होंने कहा कि हर हाल में नए साल 2025 में अररिया-गलगलिया नई रेल लाईन पर रेलगाड़ी दौड़ेगी। इस रेलगाड़ी से आने जाने में काफी सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुमुखी विकास पथ पर अग्रसर है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत नित्य नई ऊंचाई छू रहा है। सांसद श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ स्नान के लिये देश के हर हिस्से से विशेष रेलगाड़ी की व्यवस्था की गई है। इससे धर्मावलंबियों को त्रिवेणी संगम तक धार्मिक यात्रा करने में सहुलियत होगी। सांसद ने कहा कि उत्तर बिहार का एतिहासिक धार्मिक स्थल सुन्दरनाथ धाम को भव्य और दिव्य बनाया जाएगा। सांसद ने कहा कि निकट भविष्य में वे अपने सांसद निधि से धाम परिसर में भव्य यात्री धर्मशाला का निर्माण कराएंगे। इस अवसर पर परशुराम परिषद के राष्ट्रीय संयोजक पंडित अजय कुमार झा, विधायक जयप्रकाश यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, अधिवक्ता सुशील झा, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, सुभाष साह, रामकुमार गुप्ता, भास्कर ठाकुर, भाजपा नेता दयानंद सिंह, इन्द्रानंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, मो. जमील, बिनोद यादव, मुन्ना गुप्ता, प्रमोद गुप्ता गुड्डू, मो. वारिश, लब्बू गुप्ता आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।