देवीगंज-पंचगछिया होते हुए खैरा तक सड़क का होगा जीर्णोद्धार
नरपतगंज के पंचगछिया चौक पर मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत छह किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया गया। विधायक ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की लाइफ लाइन है, जो पिछले एक दशक से जर्जर थी। सड़क...
नरपतगंज के पंचगछिया में विधायक ने छह किलोमीटर सड़क का किया शिलान्यास नरपतगंज । (ए.सं.)
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचगछिया चौक स्थित खैरा पंचायत में शनिवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत छह किलोमीटर सड़क का शिलान्यास फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि बहुप्रतीक्षित यह सड़क इस क्षेत्र की लाइफ लाइन है। पिछले एक दशक से सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था। यह सड़क खैरा पंचायत होते हुए देवीगंज के पथराहा तक करीब छह किलोमीटर मरम्मती होने से इस क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में सहुलियत होगी। उन्होंने करीब एक करोड़ 90 लाख की लागत से बन रहे इस सड़क मरम्मती कार्य का जल्द ही शुरुआत होने की बात कही। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक जयप्रकाश यादव, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, जिप सदस्य सेवी बहरदार, चांदनी कुमारी, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, मंडल अध्यक्ष प्रमोद यादव, संतोष मंडल, पवन सिंह, सुरेंद्र उर्फ ननकी यादव, सूर्य नारायण यादव, भुवनेश्वरी यादव, राजीव सहनी, उमेश राणा, श्रवण दास समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।