अररिया : नरपतगंज मुख्यालय में विधायक ने की अंचल कर्मियों के साथ बैठक
नरपतगंज में विधायक जयप्रकाश यादव ने मनरेगा कार्यालय में अंचल कर्मियों के साथ बैठक की। उन्होंने अवैध उगाही की समस्या पर नाराजगी जताई और सीओ को निर्देश दिए कि लोगों के कामों का समय पर निष्पादन हो। बैठक...
नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन कार्यालय में बुधवार को विधायक जयप्रकाश यादव अंचल कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने अंचल कर्मियों तथा सीओ के साथ कार्यों की समीक्षा की। विधायक ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि लगातार राजस्व कर्मी एवं दलालों द्वारा लगातार अवैध उगाही के बिना लोगों का काम नहीं हो पा रहा है। जिसकी शिकायत लोगों द्वारा लगातार उन्हें मिलती आ रही है। उन्होंने कहा कि म्यूटेशन, न्यू एंट्री, जमीन मापी एवं अन्य कार्यों के लिए लोग लगातार कार्यालय के चक्कर लगाते हैं। सीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी आवेदन मिलता है तो उनका रिसीविंग दें और समय पर इसका निष्पादन करे। वहीं मौजूद कर्मचारियों से क्षेत्र के भूमि संबंधित समस्या पर समीक्षा की गई। मौके पर मौजूद आम लोगों ने भी शिकायत लेकर सीओ के समक्ष बताया कि उन लोगों के काम के बदले अवैध नजराना मांगा जाता है। सीओ ने कहा कि अगर किसी से भी अवैध उगाही की बात कही जाती है तो उनकी शिकायत करे त्वरित कार्रवाई होगी। बैठक में विधायक जयप्रकाश यादव, प्रखंड प्रमुख मनोज यादव, मनरेगा पीओ हंसराज कुमार समेत अंचल के कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।