Hindi NewsBihar NewsAraria NewsMorang Police Seize Illegal Medicines and Smuggled Motor Parts in Viratnagar

6.55 लाख की दवाई समेत वाहन के उपकरण जब्त

मोरंग पुलिस ने विराटनगर बारगाछी में रंजीत साह के घर छापेमारी कर बिना बिल के छह लाख पचपन हजार मूल्य की अवैध दवा जब्त की। रानी भंसार कार्यालय को सुपुर्द किया गया। एक अन्य मामले में भारतीय नंबर की बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 15 Jan 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on

जोगबनी। बुधवार को मोरंग पुलिस ने विराटनगर बारगाछी में रंजीत साह के घर छापामारी कर बिना बिल के अवैध रूप से रखे नेपाली छह लाख पचपन हजार मूल्य बराबर के दवा जब्त कर करवाई हेतु रानी भंसार कार्यालय को सुपुर्द किया है । मोरंग प्रहरी का प्रवक्ता व डीएसपी बेद प्रकाश जोशी के अनुसार सूचना के आधार पर सामान जब्त किया है। वहीं एक दूसरे मामले में विराटनगर में एक भारतीय नंबर का बाइक और एक स्कूटर में तस्करी का मोटरपार्ट्स बरामद हुआ जिसे भी जब्त कर विराटनगर कस्टम कार्यालय को सौंपा गया है। पुलिस मामले में अन्य पहलुओं की जांच को लेकर पूछताछ में लगी हुई है। कहा कि मामले का जल्द खुलासा होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें