बलचंदा लूटकांड: आधा दर्जन संदिग्धों को पकड़ कर पुलिस कर रही पूछताछ
रविवार की मध्यरात्रि को कुर्साकांटा में 15 से 20 हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की। विरोध करने पर कारोबारी के बेटे अजीत केसरी को गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने...
रविवार की मध्यरात्रि 15 से 20 हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम विरोध करने पर कारोबारी के बेटे को गोली मारकर किया गंभीर रूप से घायल
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि
कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरिरा पंचायत के बलचंदा केसरी टोला में रविवार की मध्यरात्रि किराना के थोक विक्रता महेन्द्र प्रसाद केसरी के घर हुई लूटपाट, बममारी व फायरिंग मामले में कुर्साकांटा पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार इन संदिग्धों से पुलिस पूछताछ कर रही है। कुर्साकांटा थानेदार अभिषेक कुमार ने बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर सीमावर्ती क्षेत्र के आधा दर्जन संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। घटना का खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा और अपराधी सलाखों के पीछे होगी। इधर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को कहना है कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अधिकांश बदमाश नेपाल भाग गये हैं। हालांकि इसमें कुछ का कहना है कि लूटपाट प्रकरण में कई बदमाश नेपाल पुलिस की कस्टडी में है। इसमें दो काफी शातिर बताये गये हैं। यहां बता दें कि लूटपाट, फायरिंग व बमबारी की घटना के तरंत बाद बाद रविवार रात ही एसपी अंजनी कुमार व एएसपी राम कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच सीसी फुटेज को भी खंगालना शुरू कर दिया था। इसके बाद घटना का उद्भेदन करने व बदमाशों को घड़पकड़ करने के लिए एसआईटी टीम का गठन किया। घटना के बाद से सीमावर्ती क्षेत्रों सहित कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। इसी मामले में इन संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है। इधर घायल अजीत केसरी का पूर्णिया में इलाज जारी है। उनकी स्थिति अभी भी गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।