Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाMeeting on Fertilizer Supply for Farmers Held in Kursakanta

उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

कुर्साकांटा में प्रखंड उर्वरक सह निगरानी समिति की बैठक हुई। पूर्व प्रमुख सुशील कुमार सिंह ने किसानों को उर्वरक और बीज की कमी न होने का आश्वासन दिया। बीडीओ नेहा कुमारी ने उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 14 Nov 2024 01:19 AM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में बुधवार को प्रखंड उर्वरक सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह ने कहा कि किसानों को उर्वरक और बीज की कोई कमी नहीं होने दें। कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ नेहा कुमारी ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर किसानों को ससमय उर्वरक उपलब्ध कराया जाय। गड़बड़ी करने वाले विक्रेता के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे दुकानदारों का अनुज्ञप्ति रद्द करने लिए उच्चाधिकारी को भेजा जाएगा। वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह द्वारा सभी कर्मी को निर्देश दिया गया कि उर्वरक की उपलब्धता सुलभ ढंग से किसानों के बीच वितरण करायें। मौके पर एसएमएस अजीत कुमार, लेखपाल रवि कुमार शर्मा, जीतू सिंह, किसान सलाहकार मनोज कुमार शर्मा, अरविंद कुमार मंडल, सुशील कुमार यादव, पंकज झा, संतोष कुमार मंडल, प्रवीण कुमार मंडल, उर्वरक विक्रेता मंजर आलम, जितेंद्र गोस्वामी, विजय केसरी, विनोद यादव, मनोज साह, आशीष गुप्ता, शमशेर आलम, रूपेश आलम, रोशन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में उर्वरक विक्रेता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें