आकर्षण का केन्द्र बना है द्वादश ज्योर्तिलिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेला
पटेगना, एक संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव शक्ति शिवालय तेगछिया द्वारा द्वादश
पटेगना, एक संवाददाता। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव शक्ति शिवालय तेगछिया द्वारा द्वादश ज्योर्तिलिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेले के बीच सुबह शाम महाआरती में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। सुबह आठ बजे व संध्या छह बजे द्वादश ज्योतिर्लिंग के महाआरती में श्रद्धालु व ब्रह्माकुमारी भाई-बहन शंख, डमरू, करताल आदि करतल ध्वनि के साथ शिवलिंगों पर बेलपत्र, फुल, गंगाजल, चंदन आदि लगा कर महाआरती करते हैं। जो अति मनभावक व मनमोहक दृश्य का अद्भुत नजारा बनता है। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र का माहौल पूर्णतया भक्ति में बना है। गुरुवार प्रात: कालीन आरती व संध्याकालीन आरती में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी संस्था के भाई-बहन शामिल होकर दिव्य दर्शन को सफल बना रहे हैं। बुधवार को ब्रह्माकुमारी भाई बहनों द्वारा विधिवत रुप से फीता काटकर द्वादश ज्योर्तिलिंगम अध्यात्मिक दर्शन मेले का उद्घाटन किया गया था। आकर्षित रूप से सुशोभित बैद्यनाथ, भीम शंकर, केदारनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, नागेश्वर, ओंकारेश्वर, रामेश्वर, सोमनाथ, त्रियम्बकेश्वरम, काशी विश्वनाथ, घृष्णेश्वर सहित द्वादश ज्योर्तिलिंगम का एक साथ दर्शन कर श्रद्धालु भक्तजन धन्य हो रहे हैं। इस दौरान सभी मंदिरों का प्रारूप को यहां प्रदर्शनी के तौर पर बेहतर तरीके से सजाए गए हैं। दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। आयोजक बीके चांद मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम 29 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इसके अलावे दिनभर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। बताया कि प्रतिदिन सुबह आठ बजे व शाम छह बजे महा आरती तथा संध्या सात बजे से रात दस बजे तक मुंबई के मशहूर कलाकारों द्वारा डांस का कहना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आयोजन बिहार के विभिन्न जिले सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी भाई बहन पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।