मासूम रेजा बने बिहार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव
अररिया में कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग की विशेष बैठक में मासूम रेजा को बिहार कांग्रेस का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया। मासूम ने पार्टी के नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के...
अररिया, निज संवाददाता कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में आयोजित हुई।आयोजित विशेष बैठक में अररिया नगर परिषद वार्ड संख्या 11 निवासी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मासूम रेजा को बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोनीत किए जाने पर कांग्रेस नेता मासूम रेजा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी,राहुल गांधी,कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी,बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद,प्रदेश चेयरमैन उमेर खान,प्रभारी शमीम खान का विशेष रूप से धन्यवाद किया।मासूम रेजा ने कहा कि उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपना उनके लिए एक बड़ा सम्मान और गर्व की बात है।वे कांग्रेस नेतृत्व के विश्वास के लिए आभारी हैं।वे पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार के लिए पूरी निष्ठा से काम करेगें और अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करते रहेगें।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यक समाज के पिछड़ा और वंचित समुदायों की आवाज़ को बुलंद किया है। इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए वे संगठनात्मक अनुभव का उपयोग करते हुए बिहार में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करेंगे।यहां बता दें कि मासूम रेजा छात्र राजनीति से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं।पार्टी के छात्र इकाई एनएसयूआई,यूथ कांग्रेस से लेकर जिला कमिटी के कई पद पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। वर्तमान में मासूम रेजा पार्टी के प्रदेश डेलीगेट भी हैं और अररिया जिला में राजनीतिक और सामाजिक रूप से काफी सक्रिय हैं।उनके महासचिव बनने पर अररिया विधानसभा में कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। उनके मानोनयन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर,विधायक आबिदुर रहमान,अनिल सिन्हा,शंकर प्रसाद साह,शाद अहमद,करण कुमार पप्पू,शशि भूषण झा,मो साबिर, अलीमुद्दीन,अमजद अली, इनायत करीम, इफ्तेखार आलम राजू,अबू जफर,वकार अशरफ, सुफियान मंजूर, अबू नसर व सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।