Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाMarkets did not show enthusiasm about rain

बारिश को ले बाजारों ने नहीं दिखी गहमागहमी

फारबिसगंज। एक संवाददाता कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में जहां अन्य दिनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 12 May 2021 10:32 PM
share Share

फारबिसगंज। एक संवाददाता

कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन में जहां अन्य दिनों ग्राहकों की भारी भीड़ से बाजार गुलज़ार नजर आते थे, वहीं बुधवार को सुबह से हुई झमाझम बारिश से बाज़ारों में खरीदारों की भीड़ काफी नगण्य रही। इस संबंध में बुधवार की सुबह 10:22 बजे हिन्दुस्तान टीम ने शहर की प्रमुख चावल व किराना मंडी डीडी रोड का जायजा लिया। इस दौरान बाज़ारों में किराना व चावल की दुकानें खुली नजर आयी। बारिश होने से ग्राहकों की संख्या काफी नगण्य रही। सड़कों पर जलजमाव के बीच कुछ खरीदार अपने अपने वाहनों से चावल व अन्य राशन सामानों की खरीदारी कर रहे थे। ग्राहकों की काफी कम भीड़ एवं बारिश होने से दुकानदार के चहरे की रौनक गायब दिखी। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान 11 बजे तक ही बाजार खोलने का सरकारी आदेश दिया गया है। इस पांच घंटो में ही दुकानदारों की जमकर बिक्री हो जाती थी। मगर बारिश ने बुधवार को सभी का खेल खराब कर दिया। इस दौरान लॉक डाउन के सख्ती से पालन कराने को लेकर नप कर्मी संजय जायसवाल घूम घूम कर दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की बात कहते नज़र आये। कुल मिलाकर शहर के डीडी रोड़ में लॉकडाउन का पालन साफ-साफ दिखाई पड़ रहा था। 11 बजते ही फटाफट दुकानें बंद होती चली गई और फिर बाज़ारों में सन्नाटा छा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें