मनरेगा कर्मियों की विशेष बैठक में खेल मैदान निर्माण पर चर्चा
पलासी । (ए.सं)। प्रखड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभा भवन पलासी में शुक्रवार को मनरेगा
पलासी । (ए.सं)। प्रखड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभा भवन पलासी में शुक्रवार को मनरेगा कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्षता पीओ रजनीकांत सिंह ने की। .बैठक में मुख्य रूप से खेल मैदान पर चर्चा हुई। इस क्रम में पीओ श्री सिंह ने सभी पीआरएस को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जिस पंचायत में खेल मैदान का निर्माण कार्य फरवरी माह के भीतर नहीं बनाया गया तो उस पंचायत में मनरेगा योजना पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगा दिया जायेगा। साथ हीं किसी भी योजना में डिमांड नहीं लगाया जायेगा। उन्होंने सभी लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। पीओ श्री सिंह ने कहा कि चिह्नित मजदूरों को उन्नति का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ उन्नति प्रशिक्षण में मौजूद मजदूरों को दस दिनों का मानव दिवस का भी भुगतान विभाग द्वारा की जायेगी। मौके पर जेई सुजीत कुमार, पीटीएस राजेंद्र मालवीय, पीआरएस रूस्तम कुमार,राजन कुमार, आसिफ इकबाल, शम्भू कुमार, श्याम चन्द्र मंडल, संजीव कुमार,सत्रुजय कुमार, सुधीर कुमार, रणधीर कुमार,रूपम कुमारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुबोध कुमार,अमिन शाहिद,संजीव कुमार, मयंक कुमार,बीएफटी मो जुबेर आलम,मो इरशाद आलम आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।