मदरसा बोर्ड की फौकानिया और मौलवी की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी
अररिया। संवाददाता कड़ी सुरक्षा क बीच बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान...
अररिया। संवाददाता
कड़ी सुरक्षा क बीच बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में सोमवार से जिले के 27 केन्द्रों में फौकानिया और मौलवी की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी और 16 जनवरी तक चलेगी। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग होगी ताकि वे नोटबुक, मोबाइल व कैलकुलेटर आदि परीक्षा हॉल तक न ले जा सके। इसी के मद्देनजर अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर ने केन्द्राधीक्षकों, स्टैटिक दंडाधिकारियों, गश्ती दल के साथ-साथ प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों, सदर एसडीओ, एसडीपीओ आदि के साथ बैठक की। इस अवसर पर एडीएम ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश से पहले मास्क, ग्लब्स, सेनिटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराना बेहद जरूरी है। केन्द्राधीक्षकों से कहा गया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों का फ्रिस्किंग की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। पुलिस पदाधिकारियों को अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि फौकनिया परीक्षा के लिए 19 और मौलवी की परीक्षा के लिए आठ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली सुबह 8:45 से 12 बजे बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक होगी। केन्द्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के संपूर्ण प्रभार अपर समाहर्ता को दिया गया है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष भी संचालित रहेगा।
मुख्य बातें: 11 हजार 878 परीक्षार्थी देंगे फौकनिया व मौलवी परीक्षा
मौलवी परीक्षा के लिए आठ फौकनिया परीक्षा के लिए बने 18 केन्द्र
11 केन्द्र छात्र के लिए तो 16 केन्द्र केवल छात्रा के लिए
फौकनिया में 3067 छात्र व 5080 छात्रा सहित 8149 परीक्षार्थी
मौलवी में 1361 छात्र व 2368 छात्रा सहित 3729 परीक्षार्थी होंगे शामिल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।