नरपतगंज में नीट उतीर्ण छात्रा को किया गया सम्मानित
नरपतगंज नगर पंचायत कार्यालय में पूजा भगत का नीट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी ने बताया कि पूजा ने समाज का नाम रोशन किया है। पूजा भगत, व्यवसायी अनिल...
नरपतगंज । (ए.सं.) नरपतगंज नगर पंचायत कार्यालय में रविवार को स्थानीय छात्रा पूजा भगत का नीट परीक्षा में उत्तीर्ण करने के बाद एमबीबीएस जीएमसी बेतिया में नामांकन होने के बाद एक समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी ने बताया कि पूजा भगत ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे समाज समेत क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में परचम लहरा रही है। बताते चले कि नरपतगंज के व्यवसायी अनिल भगत की पुत्री पूजा भगत नीट परीक्षा उत्तीर्ण की। उसकी मां रीना देवी कुशल गृहणी है। उनके मेडिकल में दाखिला होने पर मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी, पिता अनिल भगत, प्रलयंकर सिंह, हसीब कौशर, मो सैफुल्लाह, इंद्रानंद पासवान, राजेश यदुवंशी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।