Hindi NewsBihar NewsAraria NewsLocal Anger Grows Over Dangerous Portable Toilet on Main Road in Kursakanta
सड़क के किनारे रखे चंत शौचालय हटाने की मांग
कुर्साकांटा में हनुमान मंदिर के निकट मुख्य सड़क पर रखे चलंत शौचालय के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। पिछले एक वर्ष से यह शौचालय सड़क के किनारे है, जिससे कई बार दुर्घटनाएं होने से बची हैं। स्थानीय लोगों...
Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 13 Jan 2025 12:17 AM
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा कुआड़ी मुख्य सड़क में डाढ़ापीपर स्थित हनुमान मंदिर के निकट सड़क के किनारे रखे चलंत शौचालय हादहसे को आमंत्रण दे रहा है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय संजय साह, धर्मनाथ ततमा, कृष्ण कुमार ततमा, गब्बर पासवान आदि ने बताया कि लगभग एक वर्ष से सड़क के किनारे चलंत शौचालय रखा हुआ है। कुहासा के कारण चलंत शौचलय दिखाई नहीं पड़ने के कारण कई बार लोग दुर्घटना होते होते बच गया है। स्थानीय लोगों ने डीएम से चलंत शौचलय सड़क के किनारे से हटाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।