प्लास्टिक और थर्मोकॉल के खिलाफ नप का अभियान
फारबिसगंज में नगर परिषद प्रशासन ने बुधवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्मोकोल के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान तीन दुकानों से 6 क्विंटल प्लास्टिक और 8 पैकेट थर्मोकोल जब्त किए गए। 7.5 हजार रुपये का...
फारबिसगंज। स्थानीय नगर परिषद प्रशासन के द्वारा बुधवार को प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्मोकोल के खिलाफ शहर के दुकानों में अभियान चलाया गया। इस अभियान में तीन दुकानों से जहां 6 क्विंटल प्लास्टिक और 8 पैकेट थर्मोकोल जब्त किए गए वहीं 7.5 हजार रुपये जुर्माना की राशि भी वसूली गई । स्वच्छता प्रभारी वंदना भारती के नेतृत्व में निकली इस अभियान में खासकर सिटी प्रबंधक शशि आनंद, नाजीर आर्यन राय ,पर्यवेक्षक एसके सोनू, स्वच्छता निरीक्षक गजेंद्र सिंह, नप कर्मी संजय जयसवाल, सत्य प्रकाश, वसीकुर,जेई मनोज प्रभाकर, टैक्स कलेक्टर अमित कुमार वनपकर्मी मौजूद थे । अभियान के दौरान एसके रोड स्थित योगेश लखोटिया ,बढ़ई रोड स्थित अनिल कुमार तथा मोहन महतो के प्रतिष्ठान से प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्मोकोल जब्त किया गया । वहीं कुल 7.5 हजार जुर्माने की राशि वसूल की गई।
अभियान रहेगा जारी: इस संबंध में स्वच्छता प्रभारी वंदना भारती ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्मोकोल के खिलाफ अभियान जारी रहेगा । जिस भी प्रतिष्ठा से इसकी जब्ती होगी उसको जुर्माने की राशि अदा करनी पड़ेगी अन्यथा उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो सकता है। खास बात यह की एक दो ऐसे भी प्रतिष्ठान के पास यह टीम गई जहां शटर बंद पाया गया और लाख प्रयास के बावजूद भी सटर को नहीं खुलवाया जा सका ।इस मौके पर स्वच्छता प्रभारी ने बताया कि नप प्रशासन के पास ऐसे सभी गैर कानूनी काम करने वालों की लिस्ट बन रही है जिसके खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।